डीआईजी द्वारा थाना समाधान दिवस पर जनसुनवाई कर जनशिकायतों का निस्तारण कराया गया।

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

गोण्डा । पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोण्डा में जनसुनवाई की गयी। थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों में कुछ प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। 

तत्पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा निरीक्षण के क्रम में थाने केशस्त्रागार,लाकअप,मालखाना,थाना भोजनालय, थाना कार्यालय के अभिलेखों को चेक किया गया | थाने की साफ-सफाई के निर्देश दिये गये | थाना पर संचालित महिला हेल्प डेस्क पर ड्यूटीरत महिला पुलिसकर्मियो से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली गयी तथा थाने पर शिकायतो को लेकर आने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं के सुनकर उनरी हरसंभव मदद करने के निर्देश दिये गये | 

शासन की मंशा के अनुरुप मिशन शक्ति अभियान के सफल क्रियान्वन हेतु महिला पुलिसकर्मियों की बीट क्षेत्र में प्रभावी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु बीट क्षेत्रों में महिलाओं को तैनाती के निर्देश दिये गये तथा उनके कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिये गये | महिलाओं द्वारा अपने अपने बीट क्षेत्र में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को उ0प्र0 शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में,अपराधों से रोकथाम एवं योजनाओं का लाभ दिलाने में उनकी मदद करेंगी | 

डीआईजी द्वारा थाने पर पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में प्रभावी पैदल गस्त करने,समय से रात्रि गस्त में जाने तथा लम्बित विवेचनाओं को समय व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिये गये | थाना स्तर पर प्राप्त होने वाले जमीन सम्बन्धी शिकायती प्रार्थना पत्रों की निम्नतम समय में जाँच कराकर उनमें त्वरित व गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये |इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण रहे।