युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
ब्यूरो , बलिया । अयोध्या धाम में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोगों ने शाम को लोगों ने दीप जला कर दिवाली की तरह घर चौबारा दुकान को सजा कर घरों के बाहर पटाखा भी फोड़े और ख़ुशियाँ मनाया ।इस ख़ुशी को हर भारतवासी अपने घर ,व्यवसाइक प्रतिष्ठान ,सरकारी अधिकारी कर्मचारियों ने अपने सनातनी संस्कृति के वर्षों से प्रतीक्षित दिन को सबसे बारे त्योहार के रूप में दिवाली की तरह मनाया ।
इस काम में कोई पीछे नहीं रहा ।आज का दिन चैत की दशहरा और कार्तिक की दिवाली का सामंजस्य समन्वए का समावेश दिखा । ज़िला अस्पताल के एक चिकित्सक ने अपने मेज पर दीपक जला कर ख़ुशी मनाया ।नगर पंचायत बांसडीह में पूरे सप्ताह सुंदर कांड के पाथ के पूर्णाहुति के बाद सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण भी नागरवासियो को दिखा गया ।