गणतंत्र दिवस चौराहों-तिराहों पर सजी तिरंगे की दुकाने

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

प्रतापगढ़। गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनजर शहर के चौराहों-तिराहों पर सड़क किनारे तिरंगे व तिरंगे के रंग वाले तमाम सामानों की दुकानें सज गई हैं। यही नहीं दुकानों पर पहुंचने वाले बच्चे तरह-तरह के सामानों संग तिरंगे की खरीदारी कर रहे हैं। रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में सड़कों के किनारे सजी दुकानों पर सनातनी ध्वज आदि सजाए गए थे।

 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न होने के बाद अब प्रतापगढ़ के शहर के चौराहे और तिराहे पर दुकानों पर तिरंगे और तिरंगे के रंग वाले तरह-तरह के सामान सजा दिए गए हैं। खास बात यह कि प्रतापगढ़ के अम्बेडकर चौराहे पुलिस लाइन गेट के पास चौक घंटाघर इन दुकानों पर सुबह से शाम तक बच्चे खूब खरीदारी कर रहे हैं। बच्चे छोटे-छोटे तिरंगे सहित रीबन, कलावा, स्टीकर आदि खरीद रहे हैं। पुलिस लाइन में चल रही गणतंत्र दिवस की तैयारियों का आज अंतिम रूप दिया गया। 

मंत्री बनकर जिप्सी पर सवार दरोगा ने परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों ने भी रिहर्सल किया। गणतंत्र दिवस परेड के लिए बनी आठ टोलियों में शामिल पुलिस लाइन, कार्यालय और थानों के पुलिसकर्मी कई दिन से पुलिस लाइन में रिहर्सल कर रहे थे। एसपी सतपाल अंतिल की मौजूदगी में सभी टोलियों की फुल परेड कराई गई। मंत्री के रूप में एसआई श्याम सुंदर सिंह ने परेड की सलामी ली। रिहर्सल में सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता, आरआई सोमदत्त शुक्ल भी मौजूद रहे। बाद में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रिहर्सल किया।