निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

मथुरा। श्रीमती अमृता देवी गुरदयाल सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित महोली रोड स्थित आशा हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए गांव उसपार में राजेंद्र प्रसाद के घर के समीप निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में लगभग 40 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी गई। इस दौरान वंदन सिंह, सुभाष, राजू, दीपू, स्टाफ डॉ. आर. पी. सिंह सोलंकी, डॉ. केके सोलंकी, डॉ. आशा सोलंकी ,अनीता, काजल, वर्षा, संजय, जयपाल आदि मौजूद रहे। संस्था काफी वर्षों से सहाय लोगों की सेवा में जुटी हुई है।