नये आयाम रचने को तत्पर है यह प्रशिक्षण

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

इन्दौर :  समस्याएं जीवन के हर क्षेत्र में हैं, लेकिन उनका डटकर सामना कर एक सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाना  ही  मानव जीवन को सार्थकता प्रदान करती है।

विगत 15 दिवस  में इन्दौर जिले में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के शिक्षक प्रशिक्षण संदर्भ में यही बातें चरितार्थ हुई हैं।

आज इन्दौर ग्रामीण (तेजाजी नगर )में शिक्षकों के प्रशिक्षण का तीसरा चरण जिसमें सौ से अधिक शिक्षक उपस्थित 

थे सम्पन्न हुआ। मास्टर्स ट्रेनर्स श्री कार्तिकेय त्रिपाठी,माधुरी थोरात, विनोद दामके, अनिता सुरजेनिया,राधा चौहान व कांति बिल्लौरे ने अपने  तई विद्यालय में बच्चों की सक्रियता बढ़ाने की विभिन्न तकनीकों (8) से शिक्षकों को  अवगत कराया।

पुष्पहार के बाद शिक्षिका गार्गी उपाध्याय जी ने सरस्वती वंदना,

अनुपमाजी, ज्योतिजी ने बुंदेलखंडी गीत प्रस्तुत किया तो सरसत खांडेकर ने निमाड़ी।शिक्षिका वंदना दुबे व सुनील चौहान ने पांच दिवसीय समेकन प्रस्तुत किया। बीएसी पटेरिया जी,शिक्षक जीतेन्द्र जी एवं  यादव जी ने भी अपनी काव्यमय प्रस्तुति दी।

समापन दिवस कार्यक्रम के अवसर पर प्रशिक्षण कर्ता  श्री कार्तिकेय त्रिपाठी ने अपनी रोचक कविता .. आओ बातें करें हम ..के माध्यम से अतीत के पाठ्यक्रम में रही ढेरों कविता,कहानी ,इतिहास के श्रेष्ठ और वर्तमान में चर्चाओं के आकर्षण बने व्यक्तित्वों का बखान कर शिक्षक दीर्घा को रोमांचित कर दिया।

इन विषय शीर्षकों के माध्यम से  शिक्षक बच्चों से अनवरत कई घंटे बातचीत कर सकते हैं।

श्री त्रिपाठी ने इस दौरान अपने स्वरचित काव्य संग्रह.. मुस्कानों के रंग ..की प्रतियां भी मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथियों व अन्य मास्टर्स ट्रेनर्स को भेंट की।

शिक्षिका प्रीति पाठक जी व प्रियंका जैन जी ने कार्यक्रम के  संचालन में चार चांद  लगा दिए।

बीआरसी श्री हरिओम वैष्णवजी ने अपना प्रेरणादायी उद्बोधन दिया।एवं सभी  प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती रश्मि गोले ने अपनी मधुर आवाज में प्रेरक वक्तव्य दिया । आभार सुनील आर्य ने किया। तेजसजी और शिक्षक अमरीश सिंह का इस प्रशिक्षण में सराहनीय योगदान रहा।

निश्चय ही ये प्रशिक्षण विद्यालय में बच्चों की सक्रियता और विद्यालय में उनके ठहराव के साथ शासकीय विद्यालयों में कम होते नामांकन के लिए संजीवनी बूटी साबित होगा।

इति शुभम् ...