युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़ : मेरा युवा भारत- विकसित भारत @2047 युवा द्वारा, युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ के तत्वावधान में शनिवार को डी0 ए0 वी0 पीजी कॉलेज में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री दिनेश लाल यादव ने माई भारत टी शर्ट की लांचिंग एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वॉलिंटियर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य अतिथि मा सांसद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को युवा पीढ़ी आत्मसात करे और रोड सेफ्टी के नियमों का पालन करते हुए जनता को जागरूक करे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को प्रेरित कर स्वामी विवेकानंद के सपनों के अनूरूप 2047 तक विकसित भारत बनाना चाहते हैं और मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व मे भारत के युवा भारत को विश्व गुरु के रूप मे स्थापित कर 2047 में एक विकसित भारत के स्वप्न को साकार करेंगे।
माननीय सांसद ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लाइव प्रसारण जो, देश के युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों तथा मेरा युवा भारत -विकसित भारत को बनाने के लक्ष्य पर उदबोधन देखा गया।
कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह ने नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ द्वारा युवा कार्यक्रमों की जानकारी दी। संचालकीय क्रम में डीपीजी कॉलेज के एनसीसी प्रोफेसर डॉ0 पंकज सिंह ने कार्यक्रम का प्रभावी संचालन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री विनीत सिंह रिशु, डॉ0 संतोष कुमार सिंह प्राचार्य श्री दुर्गा जी पीजी कॉलेज चंडेश्वर, डॉ0 अमित कुमार सिंह ,डॉ0 संतोष कुमार सिंह डीएवी पीजी कॉलेज, डॉ0 अरुण कुमार सिंह, प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रो सुबास चन्द्र श्रीवास्तव, 99 यू0 पी0 बटालियन से आर्मी हवलदार मनोज कुमार यादव, राधेश्याम शिब्ली,डी0 ए0 वी0 चंदेश्वर के एन सी सी के कैडेट्स आदि लोग उपस्थित थे।