आनलाईन लेन-देन करने वाले हो रहे धोखाधड़ी के शिकार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

कर्नलगंज /गोण्डा। देश में जहाँ एक तरफ सरकार डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा दे रही है वहीं उससे धोखाधड़ी के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। यूपीआई आईडी के मोबाइल नंबर और क्यूआर कोड के जरिए खाते का संचालन करने वाले लोगों पर जालसाजों की नजर गड़ी हुई है।

 जिसका अधिकतर शिकार व्यापारी वर्ग हो रहा है। विगत छह दिनों पूर्व कर्नलगंज के अमित मिष्ठान के दुकान सहित उनकी कई शाखाओं पर फोन करके जालसाजों ने अधिक भुगतान भेज देने का टेक्स्ट मैसेज भेज कर खाते से रुपए उड़ा लिए। वहीं गुरुवार को भी एक व्यापारी से जालसाजों ने 6200 रुपए की धोखाधड़ी किया। 

कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम गौरवा खुर्द निवासी पंकज जायसवाल का कहना है कि उसके पास सौ पीस समोसा लेने के लिए फोन आया।जिस पर उसने 700 रुपए कीमत बताई तो जालसाजों ने ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए उसका नंबर लिया। उसी के थोड़ी देर बाद उसके नंबर पर एक एसएमएस बनाकर भेजा गया,जिसमें 6900 रुपए भुगतान हो जाने की बात कहते हुए बाकी के रूपये वापस मांगे गए। उसने मैसेज देखकर तीन बार में 6200 उसके खाते पर भेज दिया। 

जब उसने अपना खाता चेक किया तो उसके खाते में कोई रकम प्राप्त नहीं हुई थी। जिसकी शिकायत कोतवाली में की गई है। प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि शिकायत मिली है,लेकिन मामला साईबर सेल से जुड़ा होने के कारण सेल को प्रकरण भेजा गया है।