रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दिखायेगा लघु उद्योग भारती: अनुपम गुप्ता

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर लघु उद्योग भारती द्वारा दिन में खेले होली, रात में मनाये दिवाली भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी लघु उद्योग भारती के मण्डल अध्यक्ष अनुपम गुप्ता ने आज कोर्ट रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि श्री अयोध्या धाम में श्री रामलला के भव्य विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर लघु उद्योग भारती सहारनपुर द्वारा एक भव्य कार्यक्रम ‘आओ दिन में खेले होली, रात में मनाये दिवाली‘ आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लघु उद्योग भारती के कोर्ट रोड स्थित कार्यालय पर प्रात 11 बजे हवन किया जाएगा, दोपहर 12 बजे से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण एलसीडी स्क्रीन पर किया जाएगा, दोपहर 1 बजे हलवा और कढी चावल एवं बूंदी के प्रसाद के भंडारे का आयोजन होगा एवं फूलों और गुलाल से होली खेली जाएगी। रात्रि में शिव धाम, भूतेश्वर मंदिर रोड पर सायं बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा, रात्रि 8रू30 बजे दीपमाला एवं भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम होगा। 

लघु उद्योग भारती के मंडल अध्यक्ष अनुपम गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के संयोजक सुशील सडाना, अक्षय जैन, घनश्याम महेश्वरी एवं अजेश शर्मा जी को बनाया गया है। भजन संध्या का आयोजन राजीव आनंद, बृजेश प्रजापति, विपुल जैन, आदेश बिंदल जी द्वारा कराया जाएगा आतिशबाजी का आयोजन कुलदीप धमीजा, अनुज अग्रवाल, मयंक एवं संजीव जैन के द्वारा कराया जाएगा। 

इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजित करने हेतु कल रात्रि होटल पंजाब में लघु उद्योग भारती के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला अध्यक्ष वरुण अग्रवाल, जिला महामंत्री राजीव चांनना, संगठन महामंत्री शौर्य जैन, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, सुधाकर अग्रवाल देवेंद्र कुमार बंसल, प्रदीप सिंघल, अनुज जैन, दिनेश माहेश्वरी, संदीप गुप्ता, विपिन कुमार जैन, अजय अग्रवाल, मनोज कुमार गर्ग, राजीव अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, विशाल नागपाल, दुष्यंत सैनी, सुमित धीमान, मनोज गोयल, संदीप अग्रवाल, आदेश बिंदल, प्रिंस भारद्वाज, अंबर जैन, अनिल कुमार गुप्ता आदि बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।