जयपुरिया स्कूल में 35 लाख की छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु “जोश” परीक्षा का चतुर्थ चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

फतेहपुर के मलवा स्थित सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल में 28 जनवरी को जोश छात्रवृत्ति परीक्षा के चौथे चरण का शानदार आयोजन किया गया , इस परीक्षा में कक्षा आठवीं एवम दसवीं के  विद्यार्थियों ने क्रमश: कक्षा नवीं और ग्यारहवीं में प्रवेश हेतु विद्यालय की मलवा शाखा में प्रतिभाग किया तथा पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों ने छठीं कक्षा में प्रवेश हेतु विद्यालय की फतेहपुर कक्षा में प्रतिभाग किया। परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 1 लाख नगद एवम लैपटॉप, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 51000 नगद एवम लैपटॉप, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 31000 एवम लैपटॉप तथा इसी प्रकार 30वें स्थान तक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। 

    इस परीक्षा में फतेहपुर, बिंदकी, बकेवर, चौडगरा और अन्य क्षेत्रों में स्थित विभिन्न सी.बी.एस.ई. एवम आई. सी. एस. ई. पाठ्यक्रम से संबद्ध विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने बताया कि वे अत्यंत उत्साहित हैं और इस परीक्षा में प्रतिभाग करने से उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा तथा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने का उत्साह प्राप्त होगा। विद्यार्थियों के साथ आए उनके अभिभावकों ने विद्यालय प्रांगण एवम विद्यालय का भ्रमण किया और कहा कि जयपुरिया स्कूल का माहौल उनके बच्चों में सकारात्मक सोच और ऊर्जा का संचार करेगा ।

    विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राणा संग्राम सिंह भदौरिया ने विभिन्न कक्षों में आयोजित इस परीक्षा का निरीक्षण करते हुए बताया कि यह छात्रवृत्ति परीक्षा विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करने तथा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में उन्हें संबल प्रदान करने का कार्य करेगी। फतेहपुर शाखा के शाखा प्रमुख श्री सिजो वर्गीस ने अभिभावकों को संबोधित करते हुआ कहा कि यह प्रवेश परीक्षा विद्यार्थियों पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी और उन्हें आगे भी शैक्षणिक स्तर पर बेहतर करने हेतु प्रेरित करती रहेगी। छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले गरीब विद्यार्थियों  को इससे वित्तीय  संबल प्राप्त होगा। इस अवसर पर विद्यालय की मुख्य संबंध अधिकारी जरीना अंजुम, शैक्षणिक समन्वयक , हर्ष सिंह परिहार, संबंध संयोजक शिल्पा सिंह रावत, स्वीटी श्रीवास्तव, महिमा गुप्ता और वर्षा सहित अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।