चुटकी 250 हास-परिहास : सप्ताह की प्रमुख ख़बरों पर व्यंग्यकार की चुटकी

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  


बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मोबाइल गेम का पासवर्ड नहीं देने पर दोस्तों ने की एक किशोर की हत्या। हत्या के बाद शव को पेट्रोल से जलाने का प्रयास किया। 


मोबाइल पकड़ा दिए, बचपन किया तबाह। 

काश करें माता-पिता, बच्चों  की परवाह॥


अयोध्या में निर्मित भव्य राम-मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूर्ण उल्लास-उमंग के साथ संपन्न। रामलला के दर्शन पाकर कई लोगों की आँखें छलक आईं। अगले दिन भारी भीड़ उमड़ पड़ी जिस कारण अतिरिक्त बल तैनात कर दर्शनार्थियों को रोकना पड़ा।    


दुल्हन सी नगरी सजी, आज अयोध्याध्याम। 

पाँच सदी  वनवास से, लौटे  हैं  प्रभु  राम॥ 


बंगाल में टीएमसी और पंजाब में 'आप' पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग से इनकार कर अकेले लड़ने की घोषणा की।

ऐसे तो न अलापिए, अपना अपना राग।    

अगर चाहिए एकता, करना होगा त्याग॥


बिहार के पूर्व सीएम व समाजवादी नेता व वंचितों के हितचिंतक स्व. कर्पूरी ठाकुर को उनके जन्मशताब्दी वर्ष पर केंद्र सरकार ने 'भारतरत्न' अलंकरण देने की घोषणा की। 


रहे भले सीएम वे, ख़ुद का  नहीं  मकान।    

इनको 'भारतरत्न' है, पूर्ण उचित सम्मान॥


कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह ने अनधिकृत मशीन से डेमो दिखाते हुए ईवीएम पर फिर सवाल उठाए।     


सोच-समझकर खेलिए, दिग्गी राजा गेम।      

रही न ईवीएम तो, किस पर देंगे ब्लेम॥


ओम वर्मा        

100, रामनगर एक्सटेंशन

देवास 455001(म.प्र.)

मोबा. 09302379199