युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़ : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के सम्बन्ध में अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि 25 जनवरी को प्रातः 9ः00 बजे मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न स्कूलों द्वारा झांकी निकाली जायेगी।
यह झांकी/रैली (वैकल्पिक मार्ग-1) कलेक्ट्रेट आजमगढ़ से जीजीआईसी आजमगढ़, गांधी तिराहा, रैदोपुर, तहसील सदर, कलेक्ट्रेट, अग्रसेन तिराहा होते हुए हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ पर समाप्त होगी। साथ ही (वैकल्पिक मार्ग-2) रैली नरौली से पुल होते हुए जजी चौराहा, सिविल लाइन, कलेक्ट्रेट होते हुए हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ पर समाप्त होगी।
झांकी/रैली के अन्तर्गत सर्वोदय इण्टर कालेज आजमगढ़ के झांकी की थीम आदर्श मतदान केन्द्र, जयपुरिया इण्टर कालेज आजमगढ़ के झांकी की थीम वोट फार आजमगढ़, आजमगढ़ पब्लिक स्कूल आजमगढ़ के झांकी की थीम ईवीएम/वीवीपैट, सेण्ट जेवियर्स पब्लिक स्कूल आजमगढ़ के झांकी की थीम वोटर हेल्पलाइन ऐप, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल आजमगढ़ के झांकी की थीम डायल नं0 1950, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल आजमगढ़ के झांकी की थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम एवं जीडी ग्लोबल पब्लिक स्कूल के झांकी की थीम नो वोटर टू बी लेफ्ट बिहाइंड निर्धारित है।
उन्होने बताया कि प्रातः 10ः00 बजे से 10ः30 बजे तक शिब्ली डिग्री कालेज आजमगढ़, शिब्ली इण्टर कालेज आजमगढ़, डीएवी डिग्री कालेज, अग्रसेन इण्टर कालेज आजमगढ़, श्री दुर्गा जी इण्टर कालेज आजमगढ़, चिल्ड्रेन इण्टर कालेज आजमगढ़, राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़, एसकेपी इण्टर कालेज आजमगढ़ एवं रामराजी देवी महिला महाविद्यालय सठियांव के छात्र/छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनायी जायेगी, जो कलेक्ट्रेट आजमगढ़ से जीजीआईसी, गांधी तिराहा, हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ पर समाप्त होगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रातः 10ः00 बजे से जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ के बरामदे में रंगोली का आयोजन कराया जायेगा। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम हरिऔध कला केन्द्र के परिसर में सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उन्होने निर्देश दिया कि जिला विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी (न्यायिक) सदर, आजमगढ़, अग्रसेन इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज एवं सेण्ट जेवियर्स द्वारा विकास भवन जाने वाले रास्ते में हरिऔध कला केन्द्र के बाउण्ड्री वाल पर पोस्टर बनायें। राजकीय बालिका इण्टर कालेज के परिसर में पीओ डूडा द्वारा मेंहदी कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया जाये। प्रातः 11ः00 बजे हरिऔध कला केन्द्र में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ईवीएम एलईडी वैन की फ्लैंगिग की जायेगी। प्रातः 11ः05 बजे से बैज एवं स्वागत का आयोजन एवं 11ः15 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया जायेगा। 11ः17 बजे कला केन्द्र आजमगढ़ द्वारा गणेश वन्दना की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि 11ः20 बजे से 11ः50 बजे तक हरिऔध कला केन्द्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत, नृत्य नाटिका एवं छात्र/छात्राओं द्वारा वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम विषय पर भाषण का आयोजन किया जायेगा। 11ः50 बजे तहसील सदर के 02 वयोवृद्ध मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
11ः52 बजे 18-19 आयुवर्ग के 05 युवा मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्मानित किया जायेगा। 11ः55 बजे स्वीप आईकान (सामान्य, दिव्यांग एवं थर्ड जेण्डर) द्वारा मतदाताओं को सन्देश दिया जायेगा। 11ः57 बजे बीएलओ एवं सुपरवाइजर का सम्मान, 12ः00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण का वितरण किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।