युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा। थाना गोवर्धन अंतर्गत गांव अडीग निवासी हिमांशु पुत्र दिनेश चन्द्र उम्र लगभग 14 साल अपने घर से 12 जनवरी दिन गुरुवार लगभग शाम 3 बजे अपने घर से निकल गया ।उसके पश्चात हिमांशु के परिजनों द्वारा हिमांशु की तलाश की गई तो हिमांशु का कहीं पता नहीं चला।
जिसको लेकर हिमांशु के परिजनों ने थाना गोवर्धन में 11 जनवरी बार गुरुवार को देर शाम थाना गोवर्धन में हिमांशु की गुमशुदगी (अपरहण) मैं अभियोग पंजीकृत करा दिया था गुमशुदगी (अपरहण) दर्ज होते ही गोवर्धन पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दी पुलिस द्वारा रात्रि में भी हिमांशु की खोजबीन करने में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया गया।
वही सुबह होते ही अडींग चौकी प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह द्वारा डॉग स्पॉट को हिमांशु की खोजबीन के लिए 12 जनवरी शुक्रवार को सुबह ही समय करीब सुबह 10 बजे बुला लिया । उसके बाद पुलिस द्वारा डॉग स्पॉट से हिमांशु की खोज भी करने की पूर्ण कोशिश की गई।
वहीं 12 जनवरी शुक्रवार की शाम को पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए हिमांशु को मथुरा रेलवे स्टेशन से समय करीब 6 बजे बरामद कर लिया हिमांशु से पूछे जाने पर बताया गया कि वह अपने मामा के घर जाने की फिराक में था और घर से किसी बात को लेकर गुस्सा होकर निकल गया था।