भारतीय जीवन बीमा निगम बांसडीह के सभी अधिकारियो व कर्मचारियों ने अगस्त 2022 से लंबित वेतन समझौता व एल. आई सी. में नई भर्ती के मांग को लेकर प्रदर्शन किया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो , बांसडीह (बलिया) : भारतीय जीवन बीमा निगम बांसडीह के सभी अधिकारियो व कर्मचारियों ने बुधवार के दिन सुबह 12:30 बजे से एल आई सी के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन कर सरकार व वित्त मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चेताया कि यदि एक अगस्त 2022 से लंबित वेतन समझौता व एल आई सी में नई भर्ती के मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए कहा की तत्काल मांग पूरा नहीं किया गया। तो हम अनिश्चतकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे। 

अधिकारियो व कर्मचारियों ने जवाइंट फोरम के वैनर तले विरोध प्रदर्शन किया । अधिकारियो ने कहा कि यह एल आई सी के हीत में हैं न पालिसी धारकों के धरना प्रदर्शन के दौरान सभी कर्मचारीयो ने आवाज दो हम एक हैं आदि जमकर नारेबाजी भी की।

अपनी मांगो को लेकर सभी अधिकारी व कर्मचारी 12:30 से 1:30 बजे तक बहिर्गमन पर रहे। इस मौके पर मुख्य रूप से विकास अधिकारी अशोक सिंह, विमल पाण्डेय,उत्कर्ष कुमार,ज्ञान शंकर ओझा, विकास पटेल, सीताराम सिंह,अनुरुद्ध सिंह,मुद्रिका प्रसाद, विक्रम सिंह,देवेश आदि रहे। अध्यक्षता उमाशंकर यादव व संचालन श्यामाचरण शुक्ल ने किया ।