प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के 2 थाना क्षेत्रों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि थाना नगर कोतवाली क्षेत्र शहर के चिलबिला फ्लाईओवर पर रविवार की रात यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार युवक फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। 

जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान डीजे संचालक संजय गौड़ (30) के तौर पर हुई है। जो चकवनतोड़ थाना नगर कोतवाली इलाके का रहने वाला था। एएसपी ने बताया कि दूसरी घटना में रविवार की रात प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर त्रिलोकपुर के निकट अनियंत्रित बाइक पलटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे निकट के सामुदायिक स्घ्वास्घ्थ्घ्य केन्घ्द्र, कोहंडौर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक राजू (40) थाना कोहंडौर इलाके का रहने वाला था। एएसपी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।