शिक्षक व पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी के निकट सहयोगी रहे रहे स्व0 मोती चन्द्र पाण्डेय की छठी पुण्यतिथि पर असहायों को कंबल भी वितरित हुआ

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , बैरिया, बलिया । क्षेत्र के सुप्रसिद्ध समाजसेवी व शिक्षक रहे स्व0 मोती चन्द पाण्डेय के छठी पुण्यतिथि में जहाँ विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं ने भाग ले उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया ,वही इस अवसर पर सैकड़ों गरीब,असहाय और जरूरतमंदों में कम्बल वितरित किया गया । मंगलवार को चम्पासती (बैरिया) में क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी, शिक्षक व पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी के निकट सहयोगी रहे रहे स्व0 मोती चन्द्र पाण्डेय की छठी पुण्यतिथि मनाया गया। 

श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुये राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि स्व0 मोती चन्द पाण्डेय जी पिताजी के निकतम सहयोगी थे ,वे अक्सर क्षेत्र के बिकास और जरूरतमंद लोगों को सहायता दिलाने में प्रयासरत रहते थे । उनके लिये जो कुछ भी किया जा सकता है उसमें मेरा सहयोग भरपूर रहेगा । पूर्व मंत्री व सपा के लोकसभा प्रभारी सनातन पाण्डेय ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि मोती चन्द पाण्डेय जी शिक्षक के साथ-साथ समाजसेवा में भी विशेष रुचि रखते थे । 

आज जिस तरह देश व समाज को बिकास के मुख्य धारा से ध्यान भटकाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है ,इन परिस्थिति में समाज और देश के जागरूक लोगों को आगे आना चाहिए, गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई पर चर्चा होनी चाहिए , स्व0 मोती चन्द पाण्डेय जैसे लोगों की हमें आज बहुत जरूरत है। बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा 2010 में हमारी मुलाकात स्व0 मोती चन्द पाण्डेय जी से हुई थी और तब से उनके अंतिम दिनों तक कई समस्याओं का समाधान हम लोगों ने मिल कर किया । 

उनका विचार शुद्व रूप से समाजवादी था और वे अक्सर गरीब , बेसहारा, कमजोर और शोषित लोगों को न्याय और हक दिलाने के लिये संघर्षशील रहते थे । विधायक ने कहा कि स्व0 पाण्डेय जी हमारे बीच नही है परन्तु उनके सपनों को साकार करना ही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी । 

श्रद्धांजलि सभा मे प्रमुख रूप से रामेश्वर सिंह , श्रीनाथ सिंह नेताजी शैलेश सिंह , अजय सिंह, अनील राय , मुन्ना अंचल, धनंजय सिंह विशेन, रमेश चन्द पाण्डेय,अशोक सिंह, सुमन्त पाण्डेय, रोहित पाण्डेय, अवधेश यादव तथा राहुल पाण्डेय आदि ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया । सभा की अध्यक्षता रामबलक सिंह व संचालन मार्कण्डेय सिंह ने किया । इस अवसर पर सैकड़ो गरीब व असहाय लोगों में कम्बल का वितरण भी किया ।