आगामी राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा एवं गणतंत्र दिवस पर्व के दृष्टिगत श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा व पुलिस बांदा द्वारा म0प्र0 से लगने वाली अन्तर्राज्यीय सीमा का किया गया निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बांदा : आगामी राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा एवं गणतंत्र दिवस समारोह के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के दृष्टिगत तथा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए  देर शाम अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानू भास्कर, पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल द्वारा म0प्र0 से लगने वाली अन्तर्राज्यीय सीमा का निरीक्षण किया गया । 

इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थापित चेक पोस्ट/बैरियर का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान जनपद के थाना कालिंजर क्षेत्र में म0प्र0 के सतना जिले से लगने वाले सतना बैरियर व पन्ना जिले से लगने वाले रामनगर-पन्ना बैरियर को चेक किया गया । अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा निर्देशित किया गया कि बैरियर पर निरंतर आने जाने वाले वाहनों को चेक किया गया तथा उचित तरीके से रजिस्टर में एंट्री की जाए । 

प्रभारी निरीक्षक कालिंजर को निर्देशित किया गया कि बैरियर और चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मियों के लिए चेक पोस्ट और सर्दी से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की जाए साथ ही सीमा से लगने वाले म0प्र0 को थाने से सम्पर्क में रहकर एक ग्रुप बनाया जाए ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान आसानी से किया जा सके । बार्डर पर लगे पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि सतर्क रहकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जाए ।