युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
फतेहपुर। दिनाँक 04/01/24 को शाम 4 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोरोना बचाव जागरूकता अभियान तुराब अली का पुरवा बाल्मीकि बस्ती में चलाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 निशात शहाबुद्दीन जिला क्षय रोग अधिकारी उपस्थित रहे।डॉ अनुराग द्वारा तुराब अली के पुरवा में घर घर जाकर कोरोना बचाव हेतु जागरूक किया और साबुन से अच्छी तरह से हाथ धुलने,स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने एवं सार्वजनिक तथा भीड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनकर रहने हेतु निवेदन करने के साथ साथ सभी को मास्क वितरित किया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि सतर्क रहें, सुरक्षित रहें स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें व मास्क पहनें। इस अवसर पर दीपक बाल्मीकि सहित इंडियन रेडक्रास सोसाइटी सदस्यता प्रमुख सुरेश श्रीवास्तव व आजीवन सदस्य चैतन्य कुमार उपस्थित रहे।