युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
ब्यूरो , बलिया । पी0 एन0 इण्टर कालेज दुबे छपरा के पूर्व प्रवक्ता व पत्रकार सुरेंद्र नाथ तिवारी का निधन वाराणसी में इलाज़ के दौरान बुधवार हो गया। निधन की खबर पाकर पत्रकारों में शोक की लहर फैल गई। सुरेंद्र नाथ तिवारी दैनिक समचार पत्र के साथ बहुत दिनों तक जुड़े रहे। प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य पत्रकार रिंकु तिवारी के पिता थे ।