गन्ना तौल बंद से किसान परेशान, कई और भी हैं समस्याएं

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , सीतापुर। जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में स्थित दि किसान सहकारी चीनी मील में तौल के लिए आए हुए किसानों का कहना है कि समय से तौल न होने से रात्रि में काफी ठंडक झेलनी पड़ रही है। इसी वजह से उन्हें काफी संघर्षों का सामना भी करना पड़ रहा है। 

न तो मिल में शुद्ध पानी पीने की व्यवस्था है , और न ही किसानों के लिए शौचालय की उचित व्यवस्था है। और वहीं पर मौजूद कुछ अन्य किसानों ने यह भी बताया कि शौचालय में साफ सफाई भी नहीं है। और सिर्फ एक ही खुला रहता है जहां सफाई बिलकुल भी नहीं है। 

किसानों के अनुसार पीने का पानी भी स्वच्छ नहीं है। किसानों के अनुसार तौल प्रक्रिया भी काफी धीमी गति में चल रही है जो बीच बीच में रुक भी रही है। जिससे काफी किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। और चीनीमिल परिसर में बना रैन बसेरा भी जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है। 

जिस पर किसी भी सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा ध्यान ही नही दिया जा रहा है। उक्त बातें वहीं पर मौजूद किसान संदीप, अनिल ,राहुल, रहीस, कावेश, रत्नेश, शैलेंद्र आदि किसानों ने बताकर सम्बन्धित से वहां पर हो रही समस्याओं से निजात दिलाए जाने की मांग कर रहे है।