लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाए रखने में कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी विचारधारा की लड़ाई -प्रमोद तिवारी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

पार्टी स्थापना दिवस पर सीएलपी नेता मोना ने पार्टी की नीतियों को मजबूती देने का कार्यकर्ताओं से किया आहवान

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर गुरूवार को कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। वहीं प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी का ध्वजारोहण करने  के उपरांत कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित करते हुए राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने व्रिटिश हुकूमत के खिलाफ देश की आजादी के लिए मजबूती से लड़ाई लड़ी।

उन्होने कहा कि इस समय केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा संसदीय परम्पराओं को आघात पहुंचाते हुए संविधान के मूल्यों की धज्जियां उड़ा रही है। उन्होनें कहा कि पीएम मोदी के हाथों की कठपुतली बनी ईडी व सीबीआई जैसी संस्थाओं का दुरूपयोग लोकतंत्र को कमजोर करने में किया जा रहा है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र में जनता की आवाज को दबाने के खिलाफ सरकार के हर अलोकतांत्रिक हथकण्डे का भी मजबूती से जबाब देने के लिए तैयार है। 

विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस समय न तो युवाओं को रोजगार के मुददे पर न्याय मिल रहा है और न ही गरीब तबके को उसके अधिकारों को लेकर ही न्याय मिल पा रहा है। ऐसे में कांग्रेस लोकतंत्र में देश की जनता को उसका सही न्याय दिलाने के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में न्याय यात्रा को भी आगे बढ़ाएगी। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा को जनता तक पहुंचाए जाने में मजबूत प्रयास जारी रखने को कहा। 

विधानमण्डल दल की नेता मोना ने कहा कि कांग्रेस देश के सभी लोगों को एक साथ जोड़ते हुए भाजपा राज में महलाओं के खिलाफ अत्याचार तथा हर वर्ग के प्रति सरकार की जनविरोधी नीतियों का डटकर मुकाबला जारी रखेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व संयोजन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष्ज्ञ केडी मिश्र तथा संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया।

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अमित सिंह पंकज, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह, पूर्व प्रमुख ददन सिंह, छोटे लाल सरोज, आशीष उपाध्याय, दयाराम वर्मा, एबादुर्रहमान, बेलाल रहमानी, मुरलीधर तिवारी, पप्पू जायसवाल, जय सिंह, आचार्य विन्देश्वरी पटेल,  डॉ. नन्हेंलाल यादव, राकेश चतुर्वेदी, गुडडू सिंह, पवन शुक्ला, रामबोध शुक्ला, प्रभात ओझा, अभिनव शुक्ला, त्रिभु तिवारी, भूपेन्द्र तिवारी, सिंटू मिश्र, जितेन्द्र द्विवेदी, आदित्य तिवारी आदि रहे।