युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
लगभग डेढ़ वर्ष से बाउंड्री बिहीन पड़ा गहरा नाला, राहगीरों को समस्या
ब्यूरो , सीतापुर। जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में रोडवेस बस स्टॉप महमूदाबाद से बिसवां की ओर हरदेव लाला देव स्थान के निकट रोड से जुड़ा हुआ गहरा और खतरे को दावत देने वाला नाला पूरी तरीके से खुला हुआ है।आए दिन कई लोग गाड़ी सहित नाले में गिर जाते हैं।
मुख्य मार्ग पर मौत को दावत देता नाला सड़क से मिला हुआ है कई बार जानवर भी इसमें गिर चुके हैं। बीते कुछ दिनों पहले ही एक गौवंश नाले में जा गिरा था नगर पालिका की व स्थानीय लोगों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद वह निकाला गया था। और कुछ दिन पूर्व एक बाइक सवार भी गाड़ी सहित नाले में गिर गया था जिससे शख्स को गंभीर चोटें भी आई थीं। हैरत की बात तो ये है कि लगभग डेढ़ साल से नाला खुला हुआ है।
क्या बोले स्थानीय लोग
कस्बा निवासी रामकुमार ने बताया कि खुले नाले की वजह से आए दिन पशु व बाइक सवार हादसे का शिकार हो जाते हैं। और वहीं स्थानीय कस्बे के व्यापारी बबलू जैन ने कहा कि अक्सर लोग यहां गिर जाते हैं जिससे उनको गंभीर चोटें भी आ जाती हैं।अभी तक लगभग 16 मामले तो मेरे सामने ही हो चुके हैं।
क्या बोले नगर पालिका के अधिकारी
ईओ महमूदाबाद द्वारा बताया गया कि यह पी डब्लू डी का कार्य है इसका नगर पालिका से कोई संबंध नहीं है।