युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
पूरे भारत में परिवर्तनकारी अभियान चल रहा है
विकसित भारत संकल्प यात्रा आशा का
एक मंदिर कारवां बन रहा है
शानदार उपलब्धियां पा रहा है
कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से
आम जनता को जागरूकता फैलाना उद्देश्य है
शत प्रतिशत संतृप्ति के लिए
जन जागरण सुरक्षित किया जा रहा है
भारत की सबसे बड़ी आउटरेज पहल हो रही है
लाखों ग्राम पंचायत निकायों कोकवर कर रही है
लाभार्थियों की उत्साह वर्जना हो रही है
यात्रा भरोसे सहित सुधारो से भरी एक यात्रा है
-संकलनकर्ता लेखक - कर विशेषज्ञ स्तंभकार साहित्यकार कानूनी लेखक चिंतक कवि एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र