ग्राम पंचायतों में जन चौपाल लगा कर योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों की सुनी जा रही समस्याएं

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के विकासखंड रामपुर मथुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत केवड़ा में जन चौपाल लगाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम की भांति रामपुर मथुरा क्षेत्र की लगभग सभी ग्राम पंचायतों में जन चौपाल लगाकर वहां पर मौजूद लोगों को सरकार द्वारा जारी की गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। 

इसी प्रकार ग्राम पंचायत केवड़ा में जन चौपाल लगाकर योजनाओं के बारे में ब्लाक रामपुर मथुरा की ग्राम पंचायत केवड़ा के ग्राम विकास अधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार ने भी सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिन्हे प्रत्येक गांव गांव तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। रामपुर मथुरा क्षेत्र में कई ग्राम पंचायत ऐसी भी है जो बाढ़ से प्रभावित रहती है। सबसे ज्यादा जरूरी है उन ग्राम पंचायतों में योजनाओं को सभी तक पहुंचाना। ग्राम पंचायतों में जन चौपाल लगाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत योजनाओं के बारे में भी बताया गया ।

 जिनको योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं है उनको भी योजनाएं मिलनी चाहिए। जानकारी न होने से ग्रामीण सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते है। जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, वृद्धा पेंशन योजना , आयुष्मान कार्ड, श्रमकार्ड , पीएम किसान सम्मान निधि आदि कई अन्य योजनाएं सरकार द्वारा दी जा रही हैं। जानकारी के अभाव से कुछ लोगों तक कुछ सरकारी योजनाएं पहुंच नही पाती है। 

और समय से ग्रामीणों को जागरूक करते हुए यह भी बताया गया कि जिन ग्रामीणों को अभी तक सरकार की योजनाएं नही मिल पाई है। वह ग्रामीण अपने अपने ग्राम प्रधान को बताए या फिर  ब्लाक पर पहुंचकर अपने दस्तावेजों के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी से मिलकर अपनी समस्या से निजात पा सकते है। 

इस लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। जिससे सभी पात्र गरीब किसान मजदूर वर्ग के लोगों तक सरकार की योजनाएं समय से पहुंच सके। जन चौपाल में उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार, अवधेश गुप्ता, मीनू प्रजापति व ए एन एम संतोष शुक्ला आदि समेत भारी संख्या में ग्रामीण पर वहां पर उपस्थित रहे ।