युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा। गोवर्धन के श्री सिद्धिविनायक महाविद्यालय द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय युवा प्रतिभा महोत्सव के अंतर्गत क्रिकेट मैच का फाइनल तिलक सिंह इंटर कॉलेज राल और लार्ड कृष्णा इंटर कॉलेज अडींग के बीच में हुआ। फाइनल मैच में तिलक सिंह इंटर कॉलेज राल 6 विकेट से विजयी हुआ।बुधवार को हुई कबड्डी में केशवदेव इंटर कॉलेज सौंख ने किसान इंटर कॉलेज राल हराया, श्री बालकिशन इंटर कॉलेज जुल्हेंदी ने राष्ट्रीय इंटर कॉलेज गोवर्धन को हराया, डीपीएस इंटर कॉलेज अडींग ने में गौराधाम इंटर कॉलेज राधाकुंड को हराया, राधा माधव इंटर कॉलेज सतोहा ने महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज सौंख को हराया, ध्रुव इंटर कॉलेज अडींग की बालिकाओं ने दीनदयाल इंटर कॉलेज बालिकाओं को हराया, राजकीय भारतीय इंटर कॉलेज अडींग ने डीडीआईसी इंटर कॉलेज की टीम को हराया, जी.एस. इंटरनेशनल इंटर कालेज जाचौन्दा ने भगवान इंटर कॉलेज नीमगांव को हराया, राधा माधव इंटर कॉलेज गोवर्धन ने डीपीएस इंटर कॉलेज को हराया, राधा रमन इंटर कॉलेज भगोसा ने दीनदयाल इंटर कॉलेज को हराया, मुरारी कुंज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोवर्धन ने जय बाबा इंटर कॉलेज सकरवा की टीम को हराया, श्री श्यामलाल बर्फी देवी इंटर कॉलेज ने गोवर्धन की टीम ने निबोदिता इंटर कॉलेज की टीम को हराया।
अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर नंद किशोर शर्मा एडवोकेट, प्राचार्य अशोक कुमार शर्मा, शिक्षा निदेशक महेश चंद्र अग्रवाल, सह निदेशक सतीश शर्मा ने शॉल उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर किया। रेफरी की भूमिका प्रेमपाल सिंह, राकेश शर्मा, कांता चौधरी, भारत उपाध्याय एडवोकेट ने निभाई।कार्यक्रम का संचालन पीटीआई दिलीप यादव ने किया।