स्काउट की बैठक में जिला स्काउट गाइड रैली की बनी रणनीति

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

रैली में अलौकिक प्रतिभाओं का होगा प्रदर्शन - रामचंद्र यादव

जहानागंज आजमगढ़। जनपद के डीएवी इंटर कॉलेज के सभागार हाल में शनिवार को देर शाम स्काउट गाइड की जिला कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई जिसमें सर्व साम्मती से जनपद के श्री दुर्गा जी माध्यमिक विद्यालय शिवपुर निकट महाराज गंज में 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक तीन दिवसीय जिला स्काउट गाइड रैली के आयोजन की रणनीति बनाई गई बैठक को संबोधित करते हुए स्काउट गाइड के जिला कोषाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने कहा कि ग्रामीण अंचल में आयोजित होने वाली इस रैली में स्काउट गाइड की प्रतिभागी टीमों द्वारा इस बार अलौकिक प्रदर्शन की प्रस्तुति होगी और यह एक ऐतिहासिक रैली साबित होगी ।

बैठक को संबोधित करते हुए स्काउट गाइड के जिला सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने कहा की स्काउट एवं गाइड समाज का पथ प्रदर्शक होता है और समय-समय पर विद्यालयों में होने वाले स्काउट गाइड के कार्यक्रम के प्रतिभागियों को जिला स्तरीय रैली में अपनी हुनर का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होता है ।जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट प्रमोद दुबे ने कहा की जिला स्तरीय रैली में हर विद्यालय के स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन को अपनी टीम को प्रतिभाग कराते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने की जरूरत है ।

सह जिला विद्यालय निरीक्षक रामाश्रय यादव ने कहा कि जनपद के हर विद्यालयों को निर्देश जारी कर दिया गया है की हर विद्यालय के प्रधानाचार्य स्काउट मास्टर एवं गाइड के नेतृत्व में  टीम चयनित करके इस कार्यक्रम में अवश्य प्रतिभाग कराएं। बैठक में डीएवी के प्रधानाचार्य सुशील कुमार, सुभाष सिंह, जिला स्काउट मास्टर दिनेश सिंह, अवधेश यादव, सोनी, सुनीता, कमलेश राय, चंदन प्रजापति सहित जनपद के अन्य विद्यालयों के स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन उपस्थित थे।