युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़ । भदुली स्थित साई इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की बैठक आयोजित की गई जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए परिषद के पदाधिकारी व सद्स्यों ने भाग लिया बैठक से पूर्व सर्वप्रथम भगवान परशुराम के चित्र पर परिषद के प्रदेश महासचिव पंo विशाल उपाध्याय जिलाध्यक्ष पंo भागवत तिवारी पंo योगेन्द्र तिवारी व जिला ईकाई पदाधिकारियों के द्वारा कर्मकाण्ड ब्राह्मण पंo आनन्द शुक्ला के वैदिक मंत्रोचार के बीच संयुक्त रूप से क्रमशः माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस दौरान परिषद ने विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की तथा पं विशाल उपाध्याय ने परिषद की विचारधारा व सात सूत्रीय संकल्पों व विभिन्न प्रकोष्ठों की कार्यशैली के विषय मे सम्मानित पदाधिकारीयो व सदस्यों को अवगत कराया तथा सामाजिक एकजुटता पर बल दिया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष द्वारा जिला कार्यकारिणी की घोषणा हुई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंo भागवत तिवारी के द्वारा की गई बैठक में मौजूदगी रही पंo बालकेश्वर त्रिपाठी पंo शशांक तिवारी पंo शुभम पंo राघव पंo अभय तिवारी पंo नितिन पंo राजकुमार पंo ज्ञानचंद पाण्डेय पंo आशुतोष तिवारी व सैकड़ों की संख्या में जनपद के सम्मानित लोगों की उपस्थिति रही।