दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण किया गया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

आजमगढ़ : हरिऔध कला केन्द्र, आजमगढ़ में आज दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण का कार्यकम किया गया, जिसमें दिव्यांगजनों कुल 375 ट्राईसाइकिल का वितरण लाभार्थी श्री राजेन्द्र पुत्र झिनक, श्री रामचेत पुत्र विरोधी, श्रीराम पुत्र पालकी, शिव कुमार पुत्र अवध कुमार, श्रीमती गिरजा देवी पत्नी शिवपूजन प्रजापति, श्री अभय मौर्या पुत्र राधेश्याम, विमला देवी, अविनाश, रामकिशुन, सफिउल्ला, भरत आदि को मुख्य अतिथि भा०जा०पा० सांसद सदर मा० दिनेश लाल यादव निरहुआ जी के कर कमलों द्वारा किया गया।

सांसद महोदय द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजनों को प्रदेश सरकार मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। सरकार का हर सम्भव प्रयास है कि कोई दिव्यांगजन उपकरणो एवं अन्य चलाई जा रही योजनाओं से वंचित न रहें। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि यदि कोई भी दिव्यांगजन जो उपकरण से वंचित रह गये हैं, उनके आवेदन पत्रों को पूर्ण कराकर लाभान्वित किया जायेगा।

श्री शशांक सिंह, दिव्यांगजन सशक्तीकरण आधिकारी, आजमगढ़ द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी तथा उनके द्वारा यू०डी०आई०डी०प्रोजेक्ट योजना के बारे में बताया गया कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु मारत सकार की एक अनोखी पहल है। दिव्यांजनों को अनेक दस्तावेजों के साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि एक कार्ड ही उनकी मूलभूत जानकारी को बारकोड के माध्यम से सुरक्षित रख सकेगा। यू०डी०आई०डी कार्ड भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए पात्र दिव्यांगजनों की पहचान के लिए एक मात्र दस्तावेज होगा। साथ ही यह भी बताया गया कि यदि कोई दिव्यांगजन जिसकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत हो तो सहायक उपकण हेतु वेवसाईट https://divyangjanup.upsdc.gov.in पर आनलाईन आवेदन कर शीघ्र ही उपलब्ध करा दें, जिससे नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पात्र लाभार्थियों को चयन कर लाभान्वित कराया जा सके।

आज के वितरण कैम्प में जिला समाज कल्यण अधिकारी श्री मोती लाल, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कनिष्ठ सहायक श्री सुरेन्द्र लाल गौतम, श्री जितेन्द्र प्रजापति, बचपन डे केयर सेन्टर आजमगढ़ के श्री सुबाष चन्द समन्वयक, श्री चंचल कुमार सिंह विशेष शिक्षक, श्रीमती सुनन्दा तिवारी, विशेष शिक्षिका एवं उपनिदेशक कार्याल के श्री विरेन्द्र कुमार भाष्कर कम्यूटर अपरेटर, एवं श्री संजय कुमार गौतम आदि उपस्थित रहे।