युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पश्चिम की जिम्मेदारी प्रदेश महासचिव मोहम्मद बाबर गाजी के कंधों पर सौंपते हुए उन पर पूरा विश्वास जताया है कि वे पार्टी को पश्चिम में पूरी मजबूती प्रदान करेगें।
साथ ही ओमप्रकाश राजभर ने पश्चिम की जिम्मेदारी उस्मान अहमद को युवा प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश का बनाया गया और आशा जताई पश्चिम में युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे और पार्टी को नई ऊंचाई पर ले जाने का काम करेंगे मोहम्मद उस्मान ने कहा कि मैं पार्टी को बड़ी मेहनत के साथ श्री ओम प्रकाश राजभर जी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करूँगा।
श्री ओमप्रकाश राजभर जी ने एक और जिम्मेदारी सहारनपुर को सौपी है जिसमें महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव अफसा आज़मी को बनाया और कहां की आप पश्चिम में महिलाओं को जोड़ेंगी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगी अफसा आजमी ने कहा कि आज जो जिम्मेदारी मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जी ने दी है।
मैं उसको बखूबी निभाने का काम करूंगी और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करूंगी बड़ी लगन से पार्टी को मजबूती के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खड़ा करने का काम करूंगी इस मौके पर उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रेमचंद कश्यप जी,प्रदेश महासचिव मोहम्मद बाबर गाजी, सहारनपुर मंडल अध्यक्ष समीर भटनागर,मण्डल कार्यालय प्रभारी अरशद मिर्जा जी और अन्य साथी मौजूद रहे’।