पुनरीक्षण अभियान में गुडवर्क के लिए सम्मानित होंगे कार्मिक: डीएम

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर किया जायेगा सम्मानित

बहराइच । अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के लिए जनपद में संचालित हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा के लिए विधानसभा क्षेत्र मटेरा के सुपरवाईज़र्स के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान गुडवर्क करने वाले कार्मिकों को अनदेखा नहीं किया जायेगा बल्कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्बन्धित कार्मिकों को सम्मानित किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग विशेष बल दिया जा रहा है कि निर्वाचक नामावली में मृतक तथा डुप्लीकेट मतदाता को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए हटा दिया जाये। मृतक तथा डुप्लीकेट मतदाता रहने से फर्जी मत पड़ने तथा वोटर टर्न आउट में कमी हो जाती है। सुपरवाईज़र्स को निर्देष दिया गया कि 09 दिसम्बर तक प्राप्त होने वाले आफ लाइन फार्म तत्काल बीएलओ से प्राप्त कर उन्हें मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर फीड करा दें।

बूथवार समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि मतदेय स्थल पर काटे गये नामों की पुनः समीक्षा कर ली जाय। यदि किसी मतदेय स्थल पर अधि कनाम काटे गये हैं तो उसके कारणों के बारे जांच पड़ताल कर ली जाय कि कहीं मतदाता का नाम गलत ढंग से तो नहीं कााटा गया है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्राप्त् हुए फार्म-7 की समीक्षा अपने स्तर से कर लें तथा इससे सम्बन्धित विवरण निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने पास रखें तथा कार्य के प्रति लापरवाह सुपरवाइर तथा बीएलओ के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जाये।

यदि किसी मतदेय स्थल पर शैडो एरिया हो तो उसकी सूची बनाकर भेजी जाये जिससे मुख्यालये से पत्राचार कर आवश्यक कार्यवाही की जा सके तथा किसी भी मतदेय स्थल पर मूलभूत सुविधा (पानी, शौचालय, रैम्प, नोटिस बोर्ड आदि) आदि का अभाव हो तो इसी इसी महीने कायाकल्प योजना के अन्तर्गत सही करवा दें। डीएम ने कहा कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्राप्त हुए दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण भी समय से किया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, डिप्टी कलेक्टर पूजा चौधरी व ज्याति चौरसिया, तहसीलदार सदर, बीडीओ रिसिया, एडीईओ सहित सम्बन्धित सुपरवाईज़र्स मौजूद रहे।