थानेदार से नही सम्हाल रहा थाना चोरों के हौसले बुलंद आयदिन हो घट रही घटनाएं

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बारात में स्मलित होने पहुंचे अधिवक्ता की बाइक चोरी

सरायमीर आजमगढ़। थाना क्षेत्र के रसूलपुर बरवा गांव में एक शादी समारोह में सम्मिलित होने पहुंचे अधिवक्ता की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ किया शिकायती पत्र लेकर अधिवक्ताओं की टीम सरायमीर थाने पहुंचे तो इस्पेटर साहब ने कहा की चोरी हर जगह हो रही ये कोई नई व बड़ी बात नहीं। वहीं अधिवक्ता अमरजीत यादव ने बताया की कल दिनाँक 3 नवंबर 2023 को  धंगवल ग्राम सभा से बारात सरायमीर थाना क्षेत्र के रशुलपुर बरवा निवाशी जयप्रकाश यादव पुत्र गयादीन के घर आई थी। 

जिसमे सम्मलित होने हम अपनी मोटर साइकिल एस्प्लेंडर प्रो यूपी 50 ए एन 3845 से करीब रात्रि 9 बजे गए थे  जब आधे घंटे बाद समारोह से वापस आने के लिए अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो गाड़ी गायब थी अगल बगल पूछ ताछ की परंतु कोई पता नही चला। जिसकी शिकायत हमने डायल 112 से भी की। वहीं गाड़ी के डिग्गी में हमारे वाहन के कागज, डीएल,आधार कार्ड,पेनकार्ड व न्यायालय संबंधित कुछ कागजात भी है। 

बताते चलें की जहा एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चोर गिरोह व गुंडा माफियों पर लगाम लगाने के लिए आय दिन नई नई एडवायजरी जारी और प्रदेश के लोगों को सुरक्षित महासूस कराने का योगी आदित्यनाथ हर संभव प्रयास कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र में चोरियों व अन्य घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहा ।आयदिन चोरी छिनैती जैसी घटनाएं घट रही है। 

ऊपर से सरायमीर थाना प्रभारी यदुवेंद्र पांडे जी द्वारा चोरों व चोरी के प्रति अलग भावना रखना कुछ और ही संकेत कर रहा। जहां स्थानीय निवासी लोगों ने कहा की क्षेत्र में आय दिन चोरियां होनी कहीं न कहीं थाना प्रभारी की लापरवाही है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है और अब तो यह भी समझना मुश्किल हो गया चोर पुलिस है या पुलिस चोर।