मोहम्मद शमी के साथ गेंदबाजी को लेकर उत्सुक उमेश यादव, दिया बड़ा बयान

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव को आईपीएल ऑक्शन के दौरान गुजरात टाइटंस टीम ने चुना है और इसको लेकर उन्होंने अब एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि गुजरात की टीम इस आईपीएल में उनके लिए सबसे बेस्ट टीम है। क्योंकि इस टीम में मेरे साथ मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा मौजूद रहेंगे।

 दुबई में हुई आईपीएल नीलामी के दौरान गुजरात टाइटंस ने 5 करोड़ 80 लाख की बोली लगाकर उमेश यादव को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। उमेश यादव ने अभी तक 141 आईपीएल मैचों में 136 विकेट लिए हैं और आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 भारतीयों गेंदबाजों में भी उनका नाम शामिल है। वह इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं।

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2015 वर्ल्ड कप खेला था जिसका हिस्सा उमेश यादव भी थे, वर्ल्ड कप 2015 में वह मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा के साथ खेले थे और अब एक बार फिर वह इन गेंदबाजों के साथ आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। इसी वजह से वह काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। 

उमेश यादव ने गुजरात टाइटंस से जुड़ने के बाद कहा – मैं, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा 2015 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। उस वर्ल्ड कप को काफी समय हो गया है लेकिन अब वो यादें मेरे लिए दोबारा से ताज़ा हो रही हैं। जिस तरह से शमी इस वक्त गेंदबाजी कर रहे हैं, मुझे लगता है कि आईपीएल में हमें काफी ज्यादा मज़ा आएगा।

 टेस्ट क्रिकेट में मैं मोहम्मद शमी के साथ गेंदबाजी करता था और मुझे लगता है कि वह आगामी आईपीएल में भी नई गेंद से ही गेंदबाजी करेंगे। इस वक़्त उमेश यादव इंडियन टीम से बाहर चल रहे हैं और उनका चयन साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भी नहीं किया गया है। उन्हें आखिरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हिस्सा लेते हुए देखा गया था।