युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़ : जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज द्वारा देर रात्रि में शीतलहर एवं ठंड के दृष्टिगत बस स्टैंड आजमगढ़, कलेक्ट्रेट चौराहा, जिला महिला अस्पताल एवं मंडलीय चिकित्सालय में स्थित रैन बसेरे एवं अलाव का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही निराश्रित/असहाय तथा मुसहर बस्ती में कंबल भी वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को प्रमुख स्थानों/चौराहो पर अलाव जलाने एवं रैन बसेरो में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।