युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़ : जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग की चल रही एक मुश्त समाधान योजना की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना का अन्तिम चरण (दिनांक 16 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2023) चल रहा है। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत बकायेदारों को एक मुश्त समाधान योजना से अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि अन्तिम चरण (दिनांक 16 से 21 दिसम्बर 2023) के बाद योजना का लाभ नही दिया जायेगा। उन्होने कहा कि अन्तिम चरण के बाद विद्युत बकायेदारों के विरूद्ध आरसी जारी कर वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता श्री सुशील कुमार राय, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम श्री अरविन्द सिंह सहित समस्त डिविजन के अधिशासी अभियन्ता विद्युत उपस्थित रहे।