युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
अवैध ईंट भट्ठों पर करें कार्यवाही- डीएम
गोण्डा ।मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण समिति/ जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न की गई। जिसमें उन्होंने इस वर्ष कराये गये वृक्षारोपण स्थल के जियो टैगिंग की समीक्षा की। उन्होंने लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल, महिला एवं बाल विकास, गृह विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि वह जल्द से जल्द अपनी शतप्रतिशत जियो टैगिंग करायें। साथ ही कहा जो पौधे मृत हो गए हैं उनके स्थान पर दूसरा पौधा लगाया जाये।
बैठक के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अयोध्या के क्षेत्रीय अधिकारी से कहा कि जनपद में प्रदूषण नियंत्रण के लिए बिना अनुमति / अवैध ईंट भट्ठों पर संबंधित विभाग के अधिकारी को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उन्हें तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। स्थानीय निकाय से जनित नागरिक ठोस अपशिष्ट के अंतिम निस्तारण, अस्पतालों से उत्पन्न होने वाले बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण करने, सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारी को कड़े निर्देश दिये हैं कि कहीं पर भी खुले में कूड़े, कचरे को नहीं जलाया जाना है, बल्कि उसका एक समुचित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, बीएसए, एडीपीआरओ सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।