राजनीति

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क


बदला हुआ विपक्ष ना मुद्दों पर चर्चा ना वाद-विवाद

 राजनीति हो गई है बड़ी उदास, 

बड़बोलापन बोलवचन पर कब लगाम लगाओगे ,

आप बच्चे नहीं हो  आप बड़े हो 

ऐसी बातें आप क्यों करते हो

जिसका आसान नाकारात्मक होता है,

राजनीति का रंग बदला होगा

आप सभी नेताओं को संसद चलने देनी होगी ,

कब तक आप हल्ला गुल्ला शोर गुल मचाते रहोगे,

राजनीति है तो राजनेता बन जाओ,

देश के लिए जनता के मंनमदिर में घर कर जाओ ,

सत्ता पक्ष के साथ मिलकर विपक्ष का फर्ज अदा कर जाओ ,

अरे सदन की मान मर्यादा का ध्यान कर जाओ ,

राजनीति  बदल गई है

पर विरोधियों का चल चलन नहीं बदला,

हर बात पर विरोध

हर बात पर सदन से बहिर्गमन करना ठीक नहीं है,

राजनीति को आप विपक्षी क्यों नहीं समझ रहे हो,

बुद्धिजीवी सम्मानित संसदों का यह व्यवहार समझ से परे दिख रहा है,

राजनीति में यह परिदृश्य अशोभनीय है

राजनीति में यह शून्य कब शतकीय पारी के करीब होगा,

देखना है राजनीति अभी और क्या क्या रंग दिखती है।

अच्छे-अच्छे राजनेताओं को

अब क्या क्या बनातीं है ।


प्रेषक हरिहर सिंह चौहान 

जबरी बाग नसिया इन्दौर मध्यप्रदेश 452001

मोबाइल 9826084157