युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली : क्या बॉबी डार्लिंग आपको याद हैं? वही बॉबी डार्लिंग, जो बार में डांस करती थीं. जिन्होंने बहुत सी फिल्मों में गे का रोल किया है. जिन्होंने अपना जेंडर बदला था. जिनकी शादी भी दर्द से भरी रही और जिन्हें पैरालिसिस अटैक भी झेलना पड़ा था. पैरालिसिस अटैक का असर एक्ट्रेस के चेहरे पर भी पड़ा था, जिसके बाद वे काफी समय के लिए इंडस्ट्री से दूर रही थीं. लंबे अरसे से बॉबी डार्लिंग नजर नहीं आ रही थीं, लेकिन अब काफी समय के बाद वे सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वे बहुत ही अलग दिख रही हैं.
बॉबी डार्लिंग अपनी इस लेटेस्ट फोटो में मैरून कलर की जैकेट के अंदर ब्लैक रंग की टी शर्ट पहने दिख रही हैं. इस फोटो में वे काफी बदली-बदली दिख रही हैं. फोटो के बैकग्राउंड में लता मंगेशकर का 'कच्चे धागे के साथ' गाना चल रहा है. पोस्ट पर यूजर्स के रिएक्शन भी आए हैं. एक ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'आप अब भी प्यारी हो'. एक और ने लिखा है, 'आप फिल्मों में अब नजर क्यों नहीं आतीं'.
बता दें कि बिग बॉस' की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग (शादी के बाद पाखी शर्मा) ने अपने पति रमणीक शर्मा पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनने और शराब के नशे में घरेलू हिंसा संबंधी कई गंभीर आरोप लगाए थे. बॉबी डार्लिंग ने नवंबर 2015 को सेक्स चेंज ऑपरेशन कराया था, इसके बाद फरवरी 2016 में भोपाल बेस्ड बिजनेसमैन रमणीक शर्मा से शादी की थी. शादी के डेढ़ साल बाद ही बॉबी ने रमणीक के खिलाफ नई दिल्ली में एफआईआर दर्ज करवा दी थी. हालांकि वे अब अपने पति से अलग हो चुकी हैं.