अधिवक्ताओ के द्वारा किये गये कार्यो का भैतिक सत्यापन किया गया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

फतेहपुर। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर,ने बताया कि पैनल वकीलों, रिटेनर्स और कानूनी सहायता रक्षा सलाहकारों की निगरानी और सलाह के लिए एक गठित समिति द्वारा मुफ्त और सक्षम कानूनी सेवाएं विनियम, 2010 के तहत गठित निगरानी और सलाह समिति एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के दिशा निर्देशन में पैनल वकीलों और लीगल एड डिफेन्स काउिन्सल की बैठक आहूत की गयी। 

उपरोक्त बैठक में मानिटरिंग कमेटी के अध्यक्ष, मोहम्मद अहमद खाॅन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अनन्य विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, के द्वारा उपस्थित एल0ए0डी0सी0 व पैनल अधिवक्ताओ के द्वारा किये गये कार्यो का भैतिक सत्यापन किया गया। एलएडीसी द्वारा जिला कारागार के नियमित साप्ताहिक निरीक्षण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा ऐसे कैदी जिन्हें अदालत ने जमानत दे दी है, लेकिन ज़मानत न होने और अन्य कारणों से आरोपी को रिहा नहीं किया जा सका है तथा ऐसे कैदी जिन्हें जेल अपील, जमानत आदेश आदि में संशोधन जैसी कानूनी सहायता की आवश्यकता है उन मामलो में बंदियो के प्रार्थना पत्र यदि जिला कारागार से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर को अग्रसारित होता है तो उन मामलो में लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल त्वरित अग्रिम कार्यवाही करना सुनिचिश्चत करे। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पैनल अधिवक्ताओ को दिये गये कार्य आवंटन रजिस्टर का भी अधतन किया गया जिसमें नवीनीकृत पैनल अधिवक्ताओ को कार्य आवंटित किया गया है। सभी पैनल अधिवक्ताओ को निर्देशित किया गया कि बंदियो के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करने में  किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को सूचित करे। 

उक्त बैठक में मानिटरिंग कमेटी के अध्यक्ष, मोहम्मद अहमद खाॅन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अनन्य विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट,  मानिटरिंग कमेटी की सदस्या श्रीमती नित्या पाण्डेय अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर, मानिटरिंग कमेटी के वरिष्ठ  अधिवक्ता-सदस्य संजय अवस्थी, अमित तिवारी चीफ लीगल एड़ डिफेन्स काउन्सिल, अशोक कुमार असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, रोशनी असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, अमर नाथ कैथल, पैनल अधिवक्ता एवं महेश कुमार वर्मा पैनल अधिवक्ता उपस्थित आये।