युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
मनकापुर/गोण्डा। जिले के मनकापुर में विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई है। यहाँ ग्राम भिटौरा के मजरा चिरैय्या पीडब्लूडी सड़क किनारे लगे सीमेंटेड विद्युत पोल के टूटकर गिर जाने के बाद सड़क किनारे लगे पेड़ के सहारे पीवीसी विद्युत तार से ग्रामीणों को विद्युत आपूर्ति की जा रही है। ग्राम भिटौरा के मजरा चिरैय्या पीडब्लूडी सड़क मार्ग के किनारे पोल टूट कर गिर गया था। नया पोल उपलब्ध ना होने से लाइनमैन ने सड़क किनारे लगे पेड़ को ही पोल बना दिया और इसी के सहारे विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी। पेड़ में तार लिपटा होने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
गांव के ललित सिंह, हरि सिंह, रिंकू, बब्बू आदि लोगों का कहना है कि आंधी तूफान से टूटे हुए पोल को बदलने के लिए विद्युत विभाग के जिम्मेदार कोई पहल नहीं कर रहे हैं और जुगाड़ से विद्युत आपूर्ति की जा रही है। मामूली बरसात व हवा का झोंका लगते ही बिजली गुल हो जाती है और फिर पूरी रात सभी को अंधेरे में गुजारनी पड़ती है। यही नहीं इसके अलावा अन्य कई जगहों पर भी लकड़ी के पोल, सीमेंट के पुराने पोल,पुराने तारों से आपूर्ति की जा रही है। अधिशाषी अभियंता राहुल बर्नवाल ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है,जनहित में संबधित से वार्ता कर समस्या का निस्तारण कराया जायेगा।