युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। ललिपुट ड्रीम स्कूल में आज वीर बाल दिवस छोटे साहिबजादों की शहादत में मनाया गया। सहारनपुर के दुर्गा विहार स्थित लिलिपुट ड्रीम स्कूल में छोटे - छोटे बच्चों ने शहीदी दिवस के इस अवसर पर बहुत अच्छी प्रस्तुतिया दी। कार्यक्रम में शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा के महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी के द्वारा दीप जलाकर किया गया। उन्होने कार्यक्रम की काफी सराहना की।
गुरु गोबिन्द सिंह जी के छोटे पत्र की तलवार बाजी पर कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को मुख्य अतिथि भाजपा के महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी, अतिथि प्रियंका बहल के द्वारा बच्चो को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
स्कूल संचालिका आरती राज ठकराल ने गुरु गोबिन्द सिंह जी के व उनके परिवार के द्वारा किए गए बलिदान की गाथा भी बच्चों को बड़ी सरल तरीके से बताई और समझाई। कार्यक्रम मे स्कूल प्रबंधक राज ठकराल स्कूल संचालिका आरती समेत स्कूल का स्टाफ भी मोजूद रहा।