संकल्प यात्रा मिसन से जन जन है उत्साहित- सरफराज

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

नारी समझे अपना अधिकार - प्रतिभा सिंह

जहानागंज आजमगढ़ । केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ ब्लॉक मोड होते हुए जैसे ही अमर शहीद पार्क में आयोजित शिविर के समीप पहुंचा वहां नगर पंचायत जहानागंज की अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में तमाम महिलाओं एवं पुरुषों ने रथ का भव्य तरीके से स्वागत किया और नगर पंचायत अध्यक्ष सरफराज अहमद ने हरी झंडी दिखाकर रथ को आगे के लिए रवाना किया।

 जन जागरूकता अभियान के तहत इस शिविर में 17 विभागों के अधिकारियों द्वारा स्टॉल लगाया गया था जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए डूडा विभाग खाद्य रसद विभाग, समाज कल्याण विभाग, तथा आयुष्मान कार्ड एवं एच पी गैस वितरक, सहित अन्य विभागों के कर्मचारी वहां मौजूद थे जो लोगों की सुविधाओं के अनुसार उन्हें हर तरह की जानकारी दे रहे थे । 

अध्यक्ष सरफराज अहमद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है नारी सुरक्षा एवं नारी सम्मान लोग अपने अधिकारों को जाने और सरकार द्वारा चलाई गई जल कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं । अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह ने नारियों का हौसला आफजाई करते हुए कहा की नारी अपनी सुरक्षा एवं  सम्मान की रक्षा के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे तरह-तरह के प्रयासों को समझें और उसका लाभ उठाएं सरकार की मंशा है की हर उस व्यक्ति को प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास दिया जाए जिनके पास घर नहीं है । 

स्वच्छता अभियान के तहत भी शौचालय से लेकर अन्य लाभकारी योजनाएं क्रियान्वित की गई है वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन इस तरह की योजनाओं के लिए समय-समय पर शिविर लगाकर पात्रों को तत्काल सुविधा मुहैया कराने की व्यवस्था की जा रही है इस अवसर पर विजय कुमार सिंह उर्फ भक्कू सिंह,झब्बु सिंह ,प्रिंस सिंह, प्रभात सिंह ,अजय सिंह, पंकज सिंह ,मंटू सिंह ,रमेश चंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।