पच्चीस, पच्चीस रूपए का पुरस्कार घोषित अन्तर्जनपदीय दो शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में हुए गिरफ्तार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो , सीतापुर। जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं के त्वरित अनावरण एवम् अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में दिनांक 16.12.23 को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी लहरपुर यादवेन्द्र यादव के नेतृत्व में एसओजी टीम में निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह प्रभारी सर्विलांस , उ0नि0 प्रदीप दूबे स्वाट प्रभारी, उ0नि0 राजबहादुर प्र0 नारकोटिक्स ,हे0 का0 रोहित तोमर , का0 अभिषेक तोमर  ,का0 दीपक रंजन ,का0 भूपेन्द्र चौधरी व थाना लहरपुर पुलिस टीम-1 निरीक्षक अपराध  राम मणि यादव , हे0का0 नीरज त्रिवेदी, हे0का0 राकेश खरवार , का0 प्रशान्त बालियान व पुलिस टीम -2 में उ0नि0 धर्मेन्द्र बहादुर सिंह , हे0का0 अरविन्द यादव, का0 धीरज , का0 शुभम ,का0 विजित ,उ0नि0  ऋषभ यादव , हे0का0 रवि सिंह , हे0का0 वीरेन्द्र यादव ,उ0नि0  राम आसरे चौधरी , हे0का0 विनय पटेल , हे0का0 विजय प्रताप सिंह आदि पुलिस टीम द्वारा थाना तालगांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0 254/23 धारा 460 भादवि में प्रकाश में आये वाछिंत चल रहे थाना तालगांव के 25,000-25,000/- रूपये के इनामिया 02 शातिर अपराधियों 1.हारुन पुत्र वसीर निवासी जालिमपुर थाना सकरन सीतापुर 2.मोहम्मद जलील उर्फ जल्ला पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी गौराखर सुपाली थाना रेउसा जनपद सीतापुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनसे 01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद मो0सा0 बिना नंबरप्लेट ((HF DELUXE) व 02 अदद मोबाइल बरामद हुई है। 

अभियुक्तगण उपरोक्त का एक बड़ा गिरोह है, जो दिन में मोटरसाईकिलों से भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में निकल कर लोगों से लूट/चोरी/नकबजनी/हत्या के प्रयास जैसी घटनाएं कारित करते हैं। अभियुक्तगण उपोरक्त थाना तालागंव अतंर्गत ग्राम शाहावाद में व्यक्ति से हुई लूट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 254/23 धारा 460 भा0द0वि0 में काफी समय से वांछित चल रहे थे, जिसकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25,000-25,000/- रू0 का इनाम घोषित किया गया था। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी हैं। जिनके विरूद्ध जनपद लखनऊ व सीतापुर में लूट/चोरी/नकबजनी/अवैध शस्त्र/हत्या का प्रयास/ मादक द्रव्य पदार्थ तस्करी इत्यादि संगीन अपराधों के करीब दो दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।

कार्यवाही का विवरण- दिनांक 16.12.23 को एसओजी व थाना लहरपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा क्षेत्रान्तर्गत भदफर रोड पर शारदा नहर पुल के पास से मोटरसाइकिल से जा रहे 02 संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, तो व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने का प्रयास करने लगे, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ व गिरफ्तारी के उद्देश्य से की गयी कार्यवाही के दौरान अभियुक्तगण घायल हो गये, जिन्हे तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। 

अभियुक्तगण की पहचान 1.हारुन पुत्र वसीर निवासी जालिमपुर थाना सकरन सीतापुर 2.मोहम्मद जलील उर्फ जल्ला पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी गौराखर सुपाली थाना रेउसा जनपद सीतापुर के रुप में हुई है। जिनसे 01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद मो0सा0 बिना नंबरप्लेट ((HF DELUXE) व 02 अदद मोबाइल बरामद हुई है। अभियुक्तगण शातिर अंतर्जनपदीय अपराधी है। थाना लहरपुर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।