युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं का अनावरण कर शातिर चोरो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 21.12.2023 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक श्री राधेश्याम राय के नेतृत्व में सुरागरसी- पतारसी कर थाना को0 नगर क्षेत्र के अन्तर्गत चोरी गई मोटरसाईकिलों की घटनाओं का खुलासा कर 02 शातिर चोरो- 01. बृजेश कश्यप उर्फ बाबू, 02. परवेज को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गई 02 अदद मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया।
उक्तअभियुक्तगणों ने दिनांक 10.12.2023 को वादी विवेक कुमार वाल्मीकि पुत्र मोहन वाल्मीकि नि0 शिवपुरी कालोनी सिविल लाइन थाना को0 नगर जनपद गोण्डा की मोटरसाईकिल टाउन हाल गांधी पार्क से व दिनांक 18.12.2023 को वादी विनोद कुमार पुत्र जगमोहन नि0 बहुवनमदार मांझा थाना परसपुर जनपद गोण्डा की दिवानी कहचरी से चोरी की थी।
जिसके सम्बन्ध में थाना को0 नगर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग आर्थिक लाभ कमाने के लिए जनपद गोण्डा व आसपास के जनपदों में मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।