अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस पर विधायक द्वारा 71 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , सीतापुर। जनपद सीतापुर के महमूदाबाद क्षेत्र के रमद्वारी द्वितीय ग्राम पंचायत में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर महमूदाबाद विधायक आशा मौर्या ने 71 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। और वहीं विधानसभा 151 महमूदाबाद के अंतर्गत आने वाले रमद्वारी प्रथम व रमद्वारी द्वितीय में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

जिसमें विधायक आशा मौर्य द्वारा सर्वप्रथम अटल बिहारी वाजपेई की फोटो पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विधायक ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई का जीवन बेहद संघर्षों से भरा रहा। लेकिन फिर भी अटल बिहारी वाजपेई ने समाज को और राष्ट्र को बुलंदियों तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार लगातार विकास कार्यों के कामों में लगी हुई है। 

उन्होंने कहा कि नूरपुर का पुल बेहद सकरा था भाजपा सरकार की स्वीकृति से एवं मेरे अथक प्रयासों से नूरपुर पुल का चौड़ीकरण होने जा रहा है। भाजपा नेता जितिन प्रसाद के आगमन के पश्चात ही कार्य शुरू हो जाएगा। तथा उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रचार वाहन के माध्यम से जनता ने भाजपा की नीतियों व पार्टी के उद्देश्यों को समझा। 

और उक्त कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को कार्ड भी दिया गया। इस दौरान वहां पर पंडित संतोषी लाल शुक्ल इंटर कॉलेज के प्रबंधक चंद्रभूषण शुक्ला, भाजपा नेता मोहन बारी, भाजपा नेता सुधीर सिंह, विजय सिंह, प्रदीप सिंह, बीडीओ श्रीश गुप्ता, सीएचसी अधीक्षक आशीष वर्मा, ग्राम प्रधान रिंकू मौर्य समेत कई अन्य गणमान्यगण उपस्थित रहे।