नगर पालिका में आयोजित हुआ कर्मचारी भविष्य निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

विभिन्न विभागों के नियोक्ता अंशदाताओं की समस्या का होगा निदान

बहराइच : क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त, गोरखपुर शशांक जायसवाल ने जनपद बहराइच में कर्मचारी भविष्य निधि सदस्यों के समस्या के निदान के लिए एक टीम गठित कर निधि 2.0 का आयोजन नगर पालिका परिषद, बहराइच में किया गया। नगर पालिका सभागार में केन्द्रीय पर्यवेक्षक आशीष कुमार त्रिपाठी, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त, नई दिल्ली की देख-रेख में निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें जनपद बहराइच एवं बलरामपुर के नियोक्ता तथा 94 अंशदाता एवं पेंशनर उपस्थित हुए।

नियोक्ताओं को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि सभी नियोक्ता को सुझाव दिया कि अंशदाताओं का मासिक अंशदान निर्धारित समय सीमा के अन्दर जमा किया करें। शिविर में नगर पालिका परिषद ग्राम्य विकास विभाग, सिम्भावली सुगर मिल, सिम्भावली पावर डिविजन व आईपीएल सुगर मिल के प्रतिनिधियों के साथ-साथ नये आवृत प्रतिष्ठान मेसर्स सुदेश इण्डस्ट्रीज, गायत्री हॉस्पिटेलिटी के नियोक्ताओ ने भी अपनी बात रखी।

शिविर में मौजूद जिला नोडल अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी अनुनय कुमार ने टीम के अन्य सदस्यों अखिलेश सिंह, अनुभाग पर्यवेक्षक प्रकाश चन्द्रा, के साथ 54 व्यक्तियों के समस्या का निदान करा कर उन्हें सूचित किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर को सूचना दे दी गई है। इस अवसर पर पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी भी मौजूद रहे। 

उन्होनें अपने माध्यम से भी अंशदाताओं की समस्याओं का समाधान कराने में सहयोग प्रदान किया गया। श्री त्रिपाठी ने भी नियोक्ताओं का आहवान किया कि अंशदाताओं का मासिक अंशदान निर्धारित समय सीमा के अन्दर जमा कराया जाय।