केएनआई संस्थान (स्वायत्तशासी) के शैक्षणिक सत्र 2023–24 की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

प्रथम दिवस की परीक्षा शुचिता पूर्ण हुई संपन्न –प्रो0 आलोक कुमार सिंह प्राचार्य 

सुल्तानपुर। कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान (स्वायत्तशासी), सुलतानपुर में स्वायत्तशासी व्यवस्था के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 के स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों (बी.ए., बी.काम., बी.एस-सी., बी.बी.ए., बी.एस-सी. गृहविज्ञान एवं बी.एस-सी. कृषि तथा एम.ए., एम. एस-सी., एम.काम., एम.एस-सी. कृषि, एम.एस-सी. गृहविज्ञान) की प्रथम सेमेस्टर की मुख्य सत्रीय परीक्षाएं दिनांक 01 दिसम्बर, 2023 से सफलतापूर्वक प्रारम्भ हुई।

प्रथम दिन की प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक सम्पन्न हुई, जिसमें बी.काम. के 585 परीक्षार्थी, बी.ए. संस्कृत 29 परीक्षार्थी, बी.ए. उर्दू 36 परीक्षार्थी, बी.एस-सी. इलेक्ट्रानिक्स 32 परीक्षार्थी, बी.एस-सी. गृहविज्ञान 16 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।

प्रथम दिन की द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 02:00 बजे से 04:00 बजे तक अत्यन्त शुचिता एवं पवित्रता के साथ सम्पन्न हुई, जिसमें बी.एस-सी. कृषि 408 परीक्षार्थी, बी.बी.ए. 113 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।

स्वायत्तशासी संस्थान की परीक्षा संस्थान के एकेडमिक कैलेण्डर के अनुसार समय पर प्रारम्भ होने से छात्र एवं छात्राओं में काफी खुशी देखी गयी। प्राचार्य प्रो० आलोक कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा को शुचिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु आन्तरिक उड़ाका दल द्वारा परीक्षा से पूर्व गेट पर तथा परीक्षा के दौरान कक्षों में भी व्यापक पैमाने पर सर्च किया गया। पहले दिन की परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए नहीं पकड़ा गया।