युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बिग बॉस 17 का नवीनतम एपिसोड ड्रामा और झगड़ों के नाम रहा। एक-दूसरे के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के बाद अभिषेक कुमार और विक्की जैन के बीच जमकर झगड़ा हुआ। आयशा खान की एंट्री के बाद लड़ाई शुरू हुई। समर्थ जुरेल और अभिषेक को इस बारे में बात करते हुए देखा गया कि वाइल्डकार्ड में कोई ऐसी लड़की आएगी जिसका रिलेशनशिप स्टेटस सिंगल हो।
हालांकि, चीजें तब बदल गईं जब अंकिता लोखंडे अभिषेक पर हंसने लगीं। जिस पर अभिनेता ने जोर से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनसे उनका मजाक न उड़ाने को कहा। विक्की तब झगड़े पर उतर आया जब उसने अभिषेक से अंकिता का अनादर न करने के लिए कहा। हालांकि अभिषेक ने एक बार फिर उन्हें उम्र के हिसाब से शर्मिंदा करना शुरू कर दिया।
अभिषेक ने कहा, “तू 40 साल का बूढ़ा है मुझे मत सिखा। सबको पता है तुझे मेडिकल रूम में क्यों जाना पड़ता है। जिस पर विक्की जवाब देता है इन्ही हरकतों की वजह से तुझे लड़की नहीं मिलती। इसके बाद अभिषेक जवाब देते हुए कहते हैं, सबको पता है तुझे लड़की क्यों मिली। इससे अंकिता काफी नाराज हो जाती हैं और उनसे उनके बयान को लेकर सवाल करने लगती हैं। हालांकि, बहस के बीच विक्की और अभिषेक एक-दूसरे को धक्का देते हुए दिखाई देते हैं।