36 कौम की बेटी के स्वागत में उमड़ा जिला
डॉ0 प्रियंका चौधरी को जोधपुर से बाड़मेर तक पहुंचने में लगे 12 घन्टे
हर गांव और ढाणी के वासियों ने बहन के लिए बिछाए पलक पावडे़
बाड़मेर। विधायक बनने के बाद जयपुर से पहली बार बाड़मेर लौटने की खबर के बाद 36 कौम की बेटी,बाड़मेर विधायक डॉ0 प्रियंका चौधरी को आर्शीवाद देने के लिए लोगो का हुजुम उमड़ पड़ा। जोधपुर के पाल बालाजी मन्दिर में दर्शन के बाद बाड़मेर विधायक डॉ0 प्रियंका चौधरी ने अपनी धन्यवाद यात्रा का श्रीगणेश किया। मंगलवार प्रातः10 बजे पाल बालाजी,धना भगत मन्दिर,कल्याणपुर में जेसीबी से पुष्प वर्षा कर लाडली विधायक का स्वागत किया। वही डॉ0 चौधरी का उपस्थित बुर्जुगों ने अपनी बेटी मानते हुए सर पर हाथ फेरकर मारवाडी रवायत निभाते हुए आर्शीवाद प्रदान किया।
बाड़मेर विधायक जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी वैसे-वैसे गाड़ियों का काफिला बढता जा रहा था। भाडियावास के वासियों ने गाडी को रोककर 21 किलो की फूलों की माला से डॉ0 प्रियंका चौधरी का स्वागत किया। यहां के लोगों के स्वागत से अभिभूत होकर डॉ0 चौधरी ने कहा कि आपके स्नेह का कर्ज जरूर चुकाउगी। किसी को कोई भी काम हो वो मुझसे सीधे बात कर सकते है। पचपदरा में निजी होटल के बाहर सैकड़ो लोग फूल मालाओं और बुके लिए इन्तजार करते हुए नजर आए।
वहां पहुंचने पर महंत जगरामपुरी की जयकारें लगाएं। साथ 51 किलो फूलों की माला के साथ संत समाज एवं ग्रामीणों ने स्वागत किया। पचपदरा से बालोतरा पहुंचने पर वीर तेजाजी छात्रावास में सभा का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ0 चौधरी ने कहा कि ये जीत छतीस कोम की जीत है। मुझ पर जो विश्वास आपने किया है उस पर खरा उतरने का पुरा प्रयास करूंगी।
आपका प्यार और स्नेह मुझे नई उर्जा दे रहा है। अब हम मिलकर बाडमेर के विकास का रोड़ मेप तैयार करते हुए काम करेगे। मेरा प्रयास रहेगा कि जिस अन्तिम छोर तक मुझे वोट दिए है उस अन्तिम छोर तक सुविधाओं का विस्तार करना मेरा लक्ष्य रहेगा। बालोतरा में कई मौहल्लों में महिलाओं से गाड़ी रोककर मुलाकात की और बालोतरा में निवास कर रहे बाड़मेर वासियों को काम का वादा किया।
बालोतरा से दुदवा,माधासर,बायतु,कवास, उतरलाई,हरलाल जाट छात्रसवास, अम्बेडकर सर्किल,शहिद सर्किल,मल्लीनाथ कॉलेज हॉस्टल, से होते हुए सीधे किसान कन्या छात्रावास पहुंची जहां दादा गंगाराम चौधरी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए आर्शीवाद लिया। छात्रावास स्थित बालिकाओं से रूबरू होकर उनकी पढाई आादि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मन्दिरों में की पूजा अर्चना- पाल बालाजी मन्दिर,धना भगत मन्दिर,नागणेची माता मन्दिर,खेमाबाबा मन्दिर,नागाणारॉय मन्दिर पचपदरा एवं बालोतरा के मन्दिरों में दर्शन एवं पूजा अर्चना करते हुए मन्दिर पण्डितो से आर्शीवाद लिया।