CWC 2023: इंग्लैंड के दिग्गज नासिर हुसैन ने भारत के ‘असली हीरो’ को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम की 70 रनों की जीत के बाद बड़ा बयान दिया है।

नासिर हुसैन के इस बयान से विराट कोहली और मोहम्मद शमी के फैंस निराश हो सकते हैं, क्योंकि उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की जीत का क्रेडिट किसी और को दिया है।

आपको बता दें, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शानदार शतकीय पारी के बाद मोहम्मद शमी के सात विकेट हॉल के बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है।

इस ऐतिहासिक जीत के बाद नासिर हुसैन ने कप्तान रोहित शर्मा को भारत के इस विजय रथ का असली हीरो बताया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि रोहित शर्मा ने टीम इंडिया का पूरा नजरिया ही बदल दिया, जिसके कारण वे इस टूर्नामेंट में इस कदर हावी हैं।

नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स के हवाले से कहा: “कल की सुर्खियां विराट कोहली के बारे में होंगी, श्रेयस अय्यर के बारे में होंगी, और मोहम्मद शमी के बारे में होंगी। लेकिन इस भारतीय क्रिकेट टीम के असली हीरो, जिन्होंने इस टीम की संस्कृति को बदल दिया है, वह रोहित शर्मा हैं। जब भारत ने एडिलेड में टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, उस समय दिनेश कार्तिक उस टीम के साथ थे।

उन्होंने एडिलेड में डरपोक क्रिकेट खेला, स्कोर कम था और इंग्लैंड ने उन्हें 10 विकेट से हरा दिया था। तब रोहित ने डीके से कहा था कि भारत को बदलाव की जरूरत है। मुझे लगता है कि सेमीफाइनल के असली हीरो रोहित है। वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज और नॉकआउट स्टेज में बहुत अंतर होता है, और भारतीय कप्तान ने हम सभी को दिखाया कि वे नॉकआउट में भी निडर क्रिकेट खेलने जा रहे हैं। रोहित शर्मा ने उस अप्रोच के साथ पूरी दुनिया को एक स्पष्ट संदेश दिया है।”