राम-केवट‌ संवाद देख भाव विभोर हुए दर्शक

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

संदीप मिश्र राहुल

प्रतापगढ़ । बरहुआ भोजपुर में स्वर संगम रामलीला मंचन के तत्वाधान में चल रही रामलीला में राम-केवट संवाद, दशरथ मरण, भरत का ननिहाल से वापस आना व भरत का राम के प्रति भातृत्व प्रेम का मंचन किया गया। राम केवट संवाद देख भाव श्रद्धालु विभोर हो गए। रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, निषादराज से मिलते हुए केवट के पास पहुंचे। जहां पर प्रभु राम ने केवट से गंगा पार कराने के लिए आग्रह किया ।केवट ने प्रभु श्रीराम के चरण पखारे और श्रीराम, लक्ष्मण व माता सीता को गंगा के उस पार पहुंचाया। 

श्रीराम, वाल्मीकि आश्रम होते हुए चित्रकूट में निवास करने लगे। राम के भूमिका नें डॉ. श्याम सिंह, लक्ष्मण हरिश्चन्द्र तिवारी, सीता राबेन्द्र दुबे, भरत अंजेश कनौजिया, शत्रुघ्न प्रिंस, निषादराज सर्वजीत व केवट बने डॉ. रामसिंह के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। इस दौरान सहबाज खान, आनंद प्रताप सिंह, भारतलाल कनौजिया, त्रिभुवन सरोज, रोहित सिंह, सोनू सिंह, संजय सिंह, विनीत सिंह, मेघनाद यादव, जयसिंह, सुभाष सिंह, पप्पू सरोज, गुलाब पटेल आदि रहे ।