युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
लालगंज,प्रतापगढ़: राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी आज शनिवार को रामपुर खास के एक दिवसीय दौरे पर विविध कार्यक्रमों में शामिल होगे। उपनेता प्रमोद तिवारी अपरान्ह साढ़े तीन बजे लालगंज नगर के राम अंजोर मिश्र इंटर कालेज में संस्थापक अध्यक्ष पं0 राम अंजोर मिश्र की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित श्रद्वाजंलि कार्यक्रम में भाग लेगे।
इसके पूर्व वह दिन में डेढ़ बजे बाबा घुइसरनाथ धाम में दर्शन पूजन व दीप प्रज्वलन करेगे। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ननौती,मंगापुर, अठेहा, मुरैनी, सांगीपुर , गोसाई का पुरवा अमावां में भी आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने जारी विज्ञप्ति में दी है।